इंदौर में नकली पत्रकार पर रासुका की कार्रवाई, ब्लैकमेल करके करता था अवैध वसूली

Wednesday, Oct 20, 2021-06:27 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर में नकली पत्रकारों पर कार्रवाई करते हुए देवेंद्र मराठा नाम के नकली पत्रकार को गिरफ्तार किया था। नकली पत्रकार देवेंद्र मराठा पर इंदौर के विभिन्न थानों में आधा दर्जन के करीब अपराध पुलिस ने दर्ज किए हैं। देवेंद्र मराठा ढाबा संचालक और पुलिसकर्मियों पर यूट्यूब चैनल के माध्यम से दबाव बनाकर पैसे मांगने का काम कर रहा था। पुलिस ने देवेंद्र मराठा पर एनएससी की कार्रवाई करने के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह को प्रतिवेदन भेजा है।

PunjabKesari

दरअसल, इंदौर में यूट्यूब चैनल खोलकर ब्लैक मेलिंग करने वालों के खिलाफ एसपी आशुतोष बागरी ने कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। पिछले दिनों लसूड़िया थाना क्षेत्र के ढाबा संचालक ने लसूडिया थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे नकली पत्रकार देवेंद्र मराठा नाम के व्यक्ति द्वारा खबर चलाने के नाम पर धमकाया जा रहा है। दरअसल देवेंद्र मराठा द्वारा ढाबा संचालक जयवीर को लगातार डराया जा रहा था कि तुम्हारे यहां पर शराब पिलाने का काम किया जा रहा है जिसकी खबर वह अपने यूट्यूब चैनल पर लगाने की धमकी दे रहा था। खबर ना लगाने के एवज में जयवीर से नकली पत्रकार देवेंद्र मराठा ने 5 हजार रुपये की मांग कर रहा था।

PunjabKesari

नकली पत्रकार देवेंद्र मराठा पर लसूड़िया थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद और भी शिकायतकर्ता अलग-अलग थाने पहुंचे और नकली पत्रकार देवेंद्र के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साथ ही भंवरकुआं थाने के सिपाही कमल को भी एक वीडियो एडिट कर कर पैसे मांगने के लिए दबाव बना रहा था। इसके बाद सिपाही ने भी भंवरकुआं थाने में ब्लैक मेलिंग करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवा दिया। नकली पत्रकार देवेंद्र मराठा पर अब तक पांच एफआईआर दर्ज हो चुकी है। बताया जा रहा है कि देवेंद्र मराठा पर पूर्व में भी कई अपराध दर्द है। एसपी आशुतोष बागरी के मुताबिक फर्जी तरीके से यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों पर कड़ाई से कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कुछ लोगों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर लिया गया है जिनकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस ने जिला कलेक्टर मनीष सिंह को प्रतिवेदन बनाकर रासुका के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के फर्जी पत्रकारों को चेतावनी भी दी है और कहा है कि इंदौर में फ़र्ज़ी पत्रकार पेशे को बदनाम कर रहे हैं। पत्रकारिता की आड़ में ब्लैकमेलिंग करने वालों के ख़िलाफ़ अभियान चलेगा। कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि पत्रकार बन ज़बरिया वसूली करने वाले देवेंद्र मराठा के खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाही की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News