स्कूल में पाकिस्तान का झंडा फहराने के मामले ने पकड़ा तूल, ABVP ने किया चक्काजाम
Wednesday, Aug 21, 2024-06:06 PM (IST)
रतलाम ( समीर खान ) : शहर के एक निजी प्रायमरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के अवसर परम नाटक के दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराने का वीडियो सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है। एक तरफ जहा एबीवीपी के द्वारा स्कूल पर कार्रवाई की मांग को गई तो वही दूसरी तरफ चाइल्ड लाइन में शिकायत के बाद बाल कल्याण समिति ने डीईओ को नोटिस जारी कर स्कूल की मान्यता रद्द करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे थे और कलेक्टर को ज्ञापन देने के लिए बुलाया था लेकिन इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा कलेक्टर के सामने ही उनके खिलाफ नारेबाजी की गई जिससे कलेक्टर बिना ज्ञापन लिए ही चले गए। इसके बाद नाराज एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने महू-नीमच मार्ग पर चक्काजाम कर कलेक्टर के खिलाफ नारेबाजी की। यहां करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक जाम लगा रहा।
दरअसल रतलाम के रामबाग स्थित द टाइम किड्स प्री-स्कूल में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में एक नाटक प्रस्तुति के दौरान एक बच्ची ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा था। स्कूल प्रबंधन का कहना है कि आजादी की कहानी का मंचन किया जा रहा था। अगर इस मंचन से किसी की भावनाए आहत हुई है, तो इसके लिए खेद है।