खरगोन पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 21 अवैध हथियार के साथ तस्कर को पकड़ा
Saturday, Jan 11, 2025-05:31 PM (IST)
खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की भीकनगांव और बैड़िया थाना पुलिस ने अवैध हथियार की तस्करी को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 21 अवैध हथियार के साथ एक आरोपी तस्कर को गिरफ्तार किया है। अवैध हथियार की कीमत 4 लाख 65 हजार रुपए बताई जा रही है। अवैध हथियार का परिवहन करने जा रहे आरोपी को शकर खेडी मवास्या रोड़ पर मोहदड फाटे के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पकडा। 15 अवैध देशी पिस्टल और 6 अवैध कट्टा के साथ आरोपी तस्कर मुकेश पिता बिरू सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी सिगनुर के पास से जब्त किए।
खरगोन एसपी धर्मराज मीना ने बताया की अवैध हथियार के पकडे गए ज़खीरा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आरोपी के तार किसी बड़े नेटवर्क से जुडे होने की पुलिस को आशंका है। एसपी मीना ने बताया की पकडा गया आरोपी आदतन अपराधी है। भीकनगांव और बैडिया थाना पुलिस आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी खुलासे हो सकते है।