इंदौर में हथियारों का प्रदर्शन कर महिला और उसके साथियों ने मनाया जन्मदिन, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
Wednesday, Jan 08, 2025-02:05 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में सोशल मीडिया का ग़लत इस्तेमाल कैसे किया जाता है इसकी बानगी लगातार सामने आ रही है, कई बदमाश हथियारों के साथ प्रदर्शन कर सोशल मीडिया पर रील डालते हैं और क्षेत्रों में अपना दबदबा बनाने की कोशिश करते हैं, एक ऐसा ही मामला लसूड़िया क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक महिला का जन्मदिन मनाया जा रहा था हथियार लहराए गए और तलवार व चाक़ू से केक काटा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ तो पुलिस कार्रवाई की बात करने लगी।
आपको बता दें यह पूरा मामला इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र का है, जहाँ पर एक महिला द्वारा अपना जन्मदिन मनाया जा रहा था। वहीं उसके आस पास कई बदमाश तलवार और चाक़ू लहरा रहे थे। महिला भी हाथ में तलवार लिए वीडियो शूट करवा रही थी और चाक़ू से केक काट रही थी जैसे ही महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस हरकत में आई और कार्रवाई की बात कही है।
इस मामले में एसीपी आदित्य ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ है ,जिसमें हथियार लहराए जा रहे हैं वह महिला खजराना क्षेत्र की रहने वाली है पर यह वीडियो लसूड़िया क्षेत्र की ओमेक्स सिटी के पास की जगह का बताया जा रहा है। एक महिला द्वारा केक काटा जा रहा है और उसके साथी हथियार लहराह रहे हैं इस मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है, जितने बदमाशों के पास हथियार हैं सभी पर कार्रवाई की जाएगी।