जीतू पटवारी का CM को ओपन चैलेंज, चुनाव आने दो, फिर... बोले- आप हमारे गौरव, लेकिन आपकी भाषा...

Thursday, Nov 13, 2025-07:56 PM (IST)

रतलाम: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Jitu Patwari गुरुवार को रतलाम जिले के सैलाना पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री प्रदेश के गौरव हैं, उनका पद बहुत बड़ा है। लेकिन जिस तरह की भाषा वे इस्तेमाल कर रहे हैं, वह शोभा नहीं देती। मुख्यमंत्री को अपनी भाषा में मर्यादा रखनी चाहिए।

CM से सार्वजनिक माफी की मांग
जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री को अपने बयानों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम सहायक बोलेंगे नहीं, लेकिन चुनाव आने दो, उनके चूल्हे हिला देंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य की 25 हजार ग्राम पंचायतों में हजारों सचिव और सहायक कार्यरत हैं, और ये सभी अब सरकार के रवैये से नाराज़ हैं।

CM Mohan के विवादित बयान पर तंज
दरअसल, बीते दिनों भोपाल के जंबूरी मैदान में सरपंच सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा था कि अगर सचिव काम नहीं करेगा तो साले को हटा देंगे, इनकी औकात क्या, दिक्कत आएगी तो ठीक करेंगे। इसी बयान पर आज जीतू पटवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह लहजा उनके पद की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है।

आदिवासियों की जमीन का मुद्दा उठाया
जीतू पटवारी ने आगे कहा कि भाजपा के नेता आदिवासियों की जमीन डरा-धमकाकर खरीद रहे हैं। उन्हें उनकी ही जमीन से बेदखल किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि सरकार को तुरंत यह जमीनें आदिवासियों को वापस दिलानी चाहिए। पटवारी ने कहा कि आदिवासी आज भी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक पलायन नहीं रुकेगा, तब तक उनका गौरव नहीं बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari