विदिशा: सब रजिस्ट्रार ऑफिस में काम के लिए मांगी रिश्वत, अधिकारी का पैसे मांगने का वीडियो वायरल
Friday, Mar 17, 2023-02:10 PM (IST)

शमशाबाद (धर्मंद्र प्रजापति): नटेरन तहसील के सब रजिस्ट्रार ऑफिस में खुलेआम रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। 'सब रजिस्ट्रार दीपक अग्रवाल' पर खुलेआम रजिस्ट्री कराने के बदले रिश्वत मांगने का आरोप है। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक 'खबर सामने आई है कि हर चीज की रिश्वत फिक्स है'। वायरल वीडियो में सब रजिस्टार को देने के लिए जोर दिया जा रहा है। आप वसीयत कराते है तो 1 हजार रुपये बीघा के हिसाब से रिश्वत देनी पड़ेगी। जब इस मामले की शिकायत जिला वरिष्ठ पंजीयक अधिकारी शिप्रा सेन से लोगों ने की तो, उन्होंने कहा कि इस पर कोई जानकारी नही है।