मनुस्मृति जलाने पर हिंदू संगठनों में भड़का आक्रोश, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

Saturday, Jan 03, 2026-06:16 PM (IST)

डबरा (भरत रावत) : शिवपुरी जिले के खनियाधाना क्षेत्र में मनुस्मृति जलाए जाने की कथित घटना को लेकर हिंदू समाज और स्वर्ण समाज के संगठनों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। इस मामले में भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन एवं उनके साथियों पर बिना किसी वैधानिक अनुमति के सार्वजनिक रूप से सनातन धर्म के पवित्र एवं ऐतिहासिक ग्रंथ मनुस्मृति को जलाने का आरोप लगाया गया है। संगठनों का कहना है कि यह कृत्य न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है, बल्कि समाज में वैमनस्यता फैलाने और कानून-व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास भी है।

PunjabKesari

इसी को लेकर आज हिंदू समाज संगठन के प्रतिनिधियों ने एसडीएम डबरा को ज्ञापन सौंपते हुए संबंधित आरोपियों के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि इस तरह की घटनाएं सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का कार्य करती हैं और यदि समय रहते प्रशासन ने सख्त कदम नहीं उठाए, तो स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। संगठनों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कार्रवाई में देरी हुई तो वे लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने को मजबूर होंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

PunjabKesari

हिंदू समाज संगठन का लिखित ज्ञापन में आरोप है कि खनियाधाना में हुई यह घटना सुनियोजित रूप से धार्मिक उन्माद फैलाने के उद्देश्य से की गई। संगठन के सदस्यों ने एसडीएम कार्यालय के साथ-साथ संबंधित पुलिस थाने में भी एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। उनका कहना है कि भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत यह गंभीर अपराध बनता है और दोषियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। प्रशासन की ओर से मामले को संज्ञान में लेने और जांच के बाद उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल बना हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News