मार्केट में आई रेमडीसी वैक्सीनेशन की कमी, 900 की दवा मिल रही 6000 रुपए में

Wednesday, Apr 07, 2021-02:56 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): वैश्विक महामारी कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मरीजों की संख्या 866 पर पहुंच चुकी हैं। वही इस महामारी में वैक्सीनेशन को लेकर लोग परेशान हो रहे हैं, दर-दर भटक रहे हैं। यहां तक कि अब आलम यह हो गया है कि 900 रुपए का रेमडीसिवर वैक्सीनेशन 6000 में ब्लैक में दवा बाजार में मिल रहा है।

PunjabKesari, Remedy Vaccination, Corona Vaccine, Indore, Madhya Pradesh, drug shortage

बुधवार को सुबह से ही दवा बाजार में वैक्सीनेशन को लेकर भीड़ रही लोगों का खुलेआम कहना था, कि ड्रग माफियाओं की बेधड़क कालाबाजारी चल रही है। इसलिए गरीब जनता को रेमडीसी वैक्सीनेशन तक नहीं मिल रहा। एक तरफ शासन-प्रशासन कोरोना के प्रति जागरूक रहने की दुहाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ वैक्सीनेशन की भी कालाबाजारी चल रही है। ड्रग माफिया हजारों में रेमडीसी वेक्सीनेशन को बेच रहे हैं। ताकि अपनी जेबे भर सकें और कोई भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यहां तक कि जिस को भी ब्लैक में वैक्सीनेशन बिकने की जानकारी है वह ले रहा है बाकी गरीब परेशान हो रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News