सुदर्शन गुप्ता बोले- 22 विधायकों को BJP में मैं लेकर आया... संजय शुक्ला का भी स्वागत, जानिए कांग्रेस विधायक ने क्या दिया जवाब
Saturday, Sep 24, 2022-01:55 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने बीजेपी ज्वाइन करने को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है। विधायक संजय शुक्ला ने सुदर्शन गुप्ता के ऑफर को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे पार्षद, विधायक और इंदौर से महापौर का टिकट दिया था। मैं कांग्रेस पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और बीजेपी में जाने की जो भी सूचनाएं चल रही है। वह मात्र अफवाह ही है।
दरअसल, पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देने के बाद संजय शुक्ला सुर्खियों में आए और कहा जा रहा है कि वे जल्द ही बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने वाले हैं। इसी बात का खंडन करते हुए संजय शुक्ला ने कहा है कि जन्मदिन की बधाई देना कोई गलत बात नहीं है। मैंने कुछ गलत नहीं किया है। कांग्रेस पार्टी ने मुझे पार्षद का टिकट दिया, महापौर का टिकट दिया, विधायक का टिकट दिया। मैं कांग्रेस पार्टी में हूं और कांग्रेस पार्टी में ही रहूंगा। वही लंपी वायरस को लेकर कहा कि सिर्फ और सिर्फ गौ माताओं के लिए झूठ बोला जा रहा है। गौ माताओं के लिए कोई भी व्यवस्थाएं नहीं की गई है जिस तरीके से वायरस फैल रहा है सरकार कुछ नहीं कर रही है।
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी कहा कि जिस तरीके से बीजेपी लगातार बात कर रही है। भारतीय जनता पार्टी का यही कार्य बचा है धर्म के नाम पर राजनीति करना। हिंदू मुस्लिम को लड़ाना विकास की बात नहीं हो रही है। देश की बात महंगाई इतनी बढ़ गई है। सभी पर जीएसटी लगा दी। दूध पर जीएसटी लगा दी। गरीब परिवार मर रहा है और बीजेपी का काम सिर्फ कांग्रेस को बदनाम करना है।
बता दें कि संजय शुक्ला के घोर विरोधी पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता ने संजय शुक्ला को बीजेपी ज्वाइन करने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वैश्विक नेता हैं। उनसे प्रभावित होकर सभी लोग बीजेपी में आ रहे हैं। संजय शुक्ला भी आ जाए उनका स्वागत है। वही गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस के 22 विधायकों को मैं ही लेकर गया था। संजय शुक्ला का भी स्वागत है।