हरदा हॉस्टल में लाठीचार्ज की रिपोर्ट तलब, मुख्यमंत्री मोहन बोले सौहार्द बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं

Thursday, Jul 17, 2025-10:04 AM (IST)

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरदा के एक छात्रावास में हुई घटना का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन हरदा से मामले की विस्तृत जांच कर डिटेल रिपोर्ट तलब की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने 'एक्स' पर कहा कि प्रदेश में सामाजिक न्याय और परस्पर सद्भाव बना रहे, यही हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सामाजिक सौहार्द्र बिगाड़ने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बीते दिनों हरदा में करणी सेना के विरोध प्रदर्शन के दौरान राजपूत समाज के एक हॉस्टल में पुलिसकर्मियों की ओर से कथित तौर पर किए गए लाठीचार्ज मामले को गंभीरता से लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News