अब उज्जैन वासी ‘उज्जैन द्वार’ से कर सकेंगे महाकालेश्वर के दर्शन, जुलाई अगस्त से मिलेगी सुविधा
Saturday, May 20, 2023-05:29 PM (IST)

उज्जैन (विशाल सिंह): उज्जैन के श्रद्धालुओं को बाबा महाकालेश्वर के सुगमता पूर्वक दर्शन हो सके इसके लिए श्रद्धालुओं के लिए "उज्जैन द्वार" बनेगा। जहां से श्रद्धालु अपना आधार कार्ड दिखाते हुए दर्शन सुगमता से कर सकेंगे। इसके लिए आज महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने चर्चा करते हुए उक्त दर्शन व्यवस्था शीघ्र प्रारंभ करने के लिए कहा गया। साथ ही बाबा महाकालेश्वर के दर्शन किया और आशीर्वाद लिया।
उन्होंने बताया कि मैंने बाबा से प्रार्थना की है कि उज्जैन शहर के श्रद्धालुओं को आपके दर्शन सुगमता पूर्वक हो इसके लिए शीघ्र ही उज्जैन द्वार बने और दर्शन सुगमता पूर्वक कर सके।