शिवराज का पलटवार, 'मंत्री जी शर्म करो, ड्यूटी आपकी थी'

Thursday, Sep 12, 2019-06:38 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान विदिशा जिले में जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों और फसलों के नुक्सान का जायजा लेने खेतों में पहुंचे। इस दौरान शिवराज बूट पहने नजर आए। जिसके बाद कांग्रेस मंत्री पीसी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा था कि यह शिवराज की नौटंकी है। पहले सीएम थे तो पुलिसवालों की गोद में बैठकर खेत तक पहुँचते थे अब बूट पहनकर खेतों में जा रहे हैं। शर्मा के इस तंज पर शिवराज ने पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री घर के एसी में बैठे-बैठे कह रहे हैं कि शिवराज बूट पहने कर खेतों में घूम रहा है। कुछ तो शर्म करो, ड्यूटी आपकी थी, मेरी आलोचना से क्या किसानों का भला होगा।

 

कांग्रेस के मंत्री द्वारा बूट पहनकर खेत में जाने को लेकर आलोचना करने पर शिवराज ने पलटवार करते हुए ट्विटर पर वीडियो शेयर कर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा भारी बारिश से आज किसान तबाही की कगार पर पहुँच गया है, आशियाने उजाड़ गए हैं। अनेकों फसलें तबाह हो गई, लेकिन मुझे तकलीफ है भले में बूट पहनकर जा रहा हूं, किसानों की तकलीफ देख रहा हूं, सर्वे की मांग कर रहा हूं। लेकिन कांग्रेस के मंत्री घर बैठे बैठे कह रहे हैं कि शिवराज बूट पहनकर खेत में जा रहा है। मंत्री पीसी शर्मा पर हमला बोलते हुए शिवराज ने कहा कुछ तो शर्म करो, ड्यूटी आपकी थी, मेरी आलोचना से क्या किसानों का भला होगा। शिवराज ने कहा मुझे गली देना हो तो दो लेकिन खेतों में जाकर किसानों की तकलीफ तो देखो। जब तक मंत्री मुख्यमंत्री खेतों में नहीं जाएंगे अफसर भी नहीं निकलेंगे। शिवराज ने सरकार से किसानों की फसल के नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News