सड़क हादसा: धार में पिकअप पलटने से 2 लोगों की मौत, 9 लोग घायल

Thursday, May 14, 2020-05:16 PM (IST)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के गंधवानी में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा बिलदरी की घाटी पर हुआ। यहां सामने से आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में एक पिकअप वाहन पलट गया। घायलों का इलाज बड़वानी जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसा पीपल्दा से सुबह 8 बजे निकली पिकअप वाहन रास्ते में बिलदरी की घाटी में सामने से आ रहे वाहन को बचाने में बैलेंस बिगड़ने से पलटी खा गई। हादसे में शंकर लेफ्रा और कुंवर सिंह लेफ्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम पानवाला में मकान के लिए कवेलू लेने जा रहे थे।

वहीं इसके लिए इन्हें पहले गंधवानी बैंक से पैसे निकालने थे। इस बीच ग्राम बिलदरी की उतार पर बैलेंस बिगड़ने से पिकअप पलटी खा गई। घायलों को 108 की मदद से डॉक्टर संजय यादव पायलट विजय जाट द्वारा गंधवानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। यहां से सभी घायलों को बड़वानी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News