Girlfriend से video call पर बात कर रहा था ड्राइवर, ध्यान भटकते ही हुआ हादसा, कई घायल
Tuesday, May 03, 2022-04:40 PM (IST)

छतरपुर (राजेश चौरसिया): छतरपुर में तेज रफ्तार श्रद्धालुओं से भरी टैक्सी पलटने का मामला सामने आया है, जिसमें आधा दर्जन से अधिक सवार लोग घायल हो गए। जिन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।
बच्चे का मुंडन कराने गये थे मंदिर...
अस्पताल पहुंचे घायलों की मानें तो वह परिवार सहित मुंडन कराने अपने गांव धड़ारी से मऊहनियां देवी मंदिर मुंडन कराने गये थे और मुंडन कराकर वहां से लौट रहे थे और रास्ते में टैक्सी पलट गई। उस समय टैक्सी ड्राईवर फोन पर बात कर रहा था।
ड्राइवर गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर कर रहा बात...
घायल सोमवती कुशवाहा और रामकुमारी कुशवाहा ने बताया कि लौटते समय हम लोग 7-8 लोग टैक्सी में थे और टैक्सी चालते हुए ड्राइवर अपनी गर्लफ्रेंड से फोन पर वीडियो कॉल पर बात कर रहा था जिससे उसका ध्यान भटक रहा था। हम लोगों ने मना भी किया बात करने को पर वह नहीं माना और यह हादसा हो गया। घटना के बाद ड्राइवर टैक्सी छोड़कर भाग गया। हम लोग दूसरी टैक्सी से अस्पताल आये।