सड़क हादसा: ओवरलोड बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 की मौत

Tuesday, Mar 26, 2019-01:31 PM (IST)

छिंदवाड़ा: जिले में सवारियों से खचाखच भरी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसा जिले के हर्रई गांव से 20 किमी दूर हुआ जहां ओवरलोड बस खाई में गिर गई। इस हादसे में चार यात्रियोंं की मौत हो गई जबकि करीब 60 यात्री जख्मी हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही अमरवाड़ा एसडीओपी हर्रई टीआई अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, बस हादसे में मरने वाले अधिकतर लोग अपने रिश्तेदार की अस्थि विसर्जन करने के लिए नरसिंहपुर के बरमान घाट गए थे। वहीं से लौटते समय ये हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जख्मी यात्रियोंं को अस्पताल पहुंचाया गया। मृतकों की पहचान छुई गांव के निवासी आंजन लाल, सदाराम और भीमक के तौर पर हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News