इंदौर क्राइम ब्रांच ने लुटेरी दुल्हन के गिरोह को पकड़ा, शादी के नाम पर लोगों को लगाता था चूना

Wednesday, Sep 11, 2024-03:51 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें तीन महिला और एक पुरुष शामिल है दरअसल इंदौर सहित मुंबई, राजस्थान सहित अन्य राज्य में लुटेरी दुल्हन ने आतंक मचा रखा था। वहीं लुटेरी दुल्हन ने 13 महीने में 3 राज्यों में 3 शादियां कर दूल्हे को लाखों की चपत लगा चुकी है। पहले पति को इंदौर में घरजमाई बनाकर रखा, दूसरे और तीसरे पति के घर सिर्फ तीन दिन ही रही। 

एक से शादी का रिश्ता कराने पर दलालों के जरिए रुपए ठगे तो दूसरे से शॉपिंग और तीसरे पति से इलाज के नाम पर लाखों रुपए ले लिए। फिर कभी उनके पास लौटी ही नहीं। तीन पतियों के अलावा उसका एक बॉयफ्रेंड भी है। जहां दूसरे पति को फोन पर लंबी-लंबी बातें करने की बात पर शक हुआ। उसने छानबीन की तो पता चला कि पत्नी अपने बॉयफ्रेंड से बातचीत करती है। वह किसी तरह बॉयफ्रेंड तक पहुंचा।

PunjabKesari
 बॉयफ्रेंड ने जो बताया, वह सुनकर पति हैरान रह गया। बॉयफ्रेंड ने बताया कि उसने शादी करके तुम्हें ठगा है। तुमसे रुपए लेने के बाद मुंबई में दूसरी शादी कर ली है। पूरा मामला इंदौर पुलिस की क्राइम ब्रांच के पास पहुंचा, जहां फरियादी के बयान लेकर लुटेरी दुल्हन और उसकी तीन महिला साथी और पुरुष को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है लुटेरी दुल्हन से और भी कई फर्जी शादी कर लूटने का खुलासा होने की उम्मीद क्राइम ब्रांच द्वारा जताई जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News