इंदौर ने तय किया बैलगाड़ी से मेट्रो तक का सफर, आज से मिनी मुंबई बन गई Metro city

Saturday, May 31, 2025-06:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर शहर के लिए आज का दिन बेहद खास और यादगार रहा है। आज इंदौर शहर ने बैलगाड़ी से लेकर मेट्रो तक का सफर तय कर लिया है। वास्तव में आज से इंदौर मेट्रो शहर बन चुका है। भोपाल के जम्बूरी मैदान में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की 300 वीं जन्म जयंति के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंदौर और भोपाल मेट्रो का वर्चुअली लोकार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश को और भी कई बड़ी सौगातें दी है।

PunjabKesari

इंदौर में गांधी नगर मेट्रो डिपो में पीएम मोदी के कार्यक्रम का लाइव दिखाया गया। इसके बाद यहां मौजूद केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के द्वारा मेट्रों का विधिवत पूजन के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मेट्रो में सफर के लिए महिलाओं में खासा उत्साह नजर आया।

PunjabKesari

बता दें कि फिलहाल इंदौर के 6 किलोमीटर लंबे सुपर प्रायोरटी कोरिडोर पर मेट्रो का संचालन शुरू किया गया है। इस रूप पर 5 स्टेशन मौजूद हैं ये सभी देश की वीरांगनाओं के नाम पर रखे गए हैं। इस मौके पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने तेजी से बदलते इंदौर शहर की हर तस्वीर और पल को याद किया। उन्होंने कहा कि इंदौर ने बैलगाड़ी, टेम्पो नगर सेवा, सिटी बस के बाद आज मेट्रो तक का सफ़र पूरा कर लिया है। इस मेट्रो के सभी स्टेशन को वीर, महान और देश के लिए अपना बलिदान देने वाली नारिशाक्तियों को समर्पित किया गया है। आज पहले दिन इस मेट्रों में महिलाएं सफ़र करेंगी। इसके बाद 7 दिनों तक शहरवासी इसमें मुफ्त सफ़र कर सकेंगे। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने पीएम नरेंद्र मोदी के विजन की तारीफ़ करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया और भविष्य में होने वाले विकास कार्यों की जानकारी भी दी। इस मौके पर भाजपा के तमाम विधायक, कार्यकर्ता सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News