सौसर में एक्टिव चड्डी बनियान गैंग, व्यापारी को बंधक बनाकर घर में की लाखों की डकैती

Saturday, Aug 03, 2024-05:17 PM (IST)

पांढुर्ना /सौसर (पंकज मदान) : चड्डी बनियान गैंग ने सौसर के व्यापारी के घर पर डकैती को अंजाम दिया है। जहां व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने घर में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित लाखों रुपए की नगदी समान पर हाथ साफ किया। बताया जा रहा है कि 7 से 8 नकाबपोश बदमाश शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात पहुंचे थे।

PunjabKesari

घटना सौसर के पॉश इलाके साउथ सिविल लाइन की है। सूचना पर सौसर पुलिस सुबह 5 बजे से घटना स्थल पर पहुंची। सीसीटीवी फुटेज की आधार पर जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News