ग्वालियर स्टेशन पर आरपीएफ ने पकड़ी लाखों रुपए की चांदी, तीन लोगों से पूछताछ जारी
Monday, Dec 11, 2023-03:24 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आरपीएफ टीम को गोंडवाना एक्सप्रेस में सर्चिंग के दौरान बड़ी सफलता मिली है। आरपीएफ की टीम ने तस्करी कर 59 किलो चांदी ले जा रहे तीन तस्करों को पकड़ लिया है बताया जा रहा है कि तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। यह लोग मथुरा से चांदी खरीद कर ज्वेलरी बनाने सागर ले जा रहे थे।
आरपीएफ की टीम ने जब इन तीनों से पूछताछ कर चांदी खरीदी के दस्तावेज मांगे तो यह तीनों दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके बाद आरपीएफ ने ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर 59 किलो अवैध चांदी और तीनों तस्करों को हिरासत में ले लिया। आरपीएफ द्वारा जप्त की गई चांदी की कीमत लगभग 35 लाख से अधिक है। फिलहाल ग्वालियर आरपीएफ तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है।
बता दे कि यह चांदी अलग - अलग बैग में भरी हुई थी, इतनी मात्रा में चांदी देखकर आरपीएफ की टीम भी हैरान रह गई। इस मामले की जानकारी आरपीएफ की टीम ने जीएसटी डिपार्मेंट को भी दे दी है। इसी के साथ आरपीएफ टीम अभी चांदी के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है।