शोभा ओझा का विवादित बयान- 'अग्रेजों की मुखबिर थे RSS और हिंदू महासभा के लोग'

Thursday, Oct 17, 2019-10:51 AM (IST)

झाबुआ: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने झाबुआ में प्रचार-प्रसार के दौरान एक विवादित बयान दे डाला। शोभा ने RSS और हिंदू महासभा को लेकर कहा है कि ‘ये संगठन अंग्रेजों के मुखबिर थे। इनमें से एक भी नाम बता दीजिए जो शहीद हुए हों। देश को आजादी दिलाने में इनका कोई योगदान नहीं है’।

 PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Jhabua News, Jhabua by-election, BJP, Congress, Congress spokesperson Shobha Ojha, RSS, Hindu Mahasabha, ISI

कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने कहा कि ‘इनके नेता गोडसे को महिमामंडित करते हैं। इनके दिलो-दिमाग में गोडसे बसते हैं। शोभा ने कहा कि बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के बयान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा, लेकिन आज तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। ये भाजपा की कथनी और करनी का अंतर बताने के लिए काफी है। उन्होंने यह आरोप भी लगाया है कि मध्यप्रदेश में ISI के जो एजेंट पकड़े गए हैं वे भी बीजेपी के वर्कर थे।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Jhabua News, Jhabua by-election, BJP, Congress, Congress spokesperson Shobha Ojha, RSS, Hindu Mahasabha, ISI

भार्गव पर भी साधा निशाना...
गोपाल भार्गव के शिवराज को मुख्यमंत्री बनाने वाले बयान को लेकर शोभा ओझा का कहना है कि ‘झाबुआ में बयान देने के बाद वे इंदौर जाकर बोलते हैं कि वह तो मेरा चुनावी भाषण था, उसके कोई मायने नहीं है’। अब नेता प्रतिपक्ष ही अगर ऐसा बोले तो इससे ज्यादा हास्यास्पद कुछ भी नहीं हो सकता। ओझा ने कहा कि इससे पहले भी भार्गव विवादित बयान दे चुके हैं। वे कांग्रेस की जीत को पाकिस्तान की जीत की बात कहते हैं, ये झाबुआ ही नहीं पूरे देश का अपमान है। उन्होंने कहा कि चुनाव मुद्दों पर लड़े जाते हैं और बीजेपी सिर्फ इन बकवास बयानों का सहारा लेती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News