महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे RSS प्रमुख मोहन भागवत, मंदिर परिसर में लगे 13 फिट ऊंचे चांदी के जल स्तंभ का किया अनावरण

Wednesday, Dec 28, 2022-05:05 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): श्री महाकालेश्वर की नगरी में 27 से 29 दिसंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय जल सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन किया। श्री महाकालेश्वर मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के पहले आरएसएस सुप्रीमो मोहन भागवत महाकाल मंदिर पहुंचकर गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पंचामृत पूजन अभिषेक किया।

PunjabKesari

दर्शन पूजन के पश्चात मोहन भागवत से श्री महाकालेश्वर मंदिर के आंगन में स्थापित वेद ऋचाओं से युक्त देश का पहला जल स्तंभ का अनावरण किया।

PunjabKesari

देश-विदेश में इस जल स्तंभ से जल बचाने का संदेश जाएगा। महाकाल मंदिर के आंगन में स्थापित 13 फीट ऊंचे इस स्तंभ पर चारों वेदों की ऋचाओं को चांदी की कारीगरी से उकेरा गया है।

PunjabKesari

जल स्तंभ के अनावरण के पहले मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जल स्तंभ का अनावरण किया। कार्यक्रम में मोहन भागवत का श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News