भगवा झंडे उतारकर कचरा गाड़ी में ले जाने पर बवाल, हिंदू संगठनों न किया चक्का जाम, कहा- ऐसे अधिकारियों को नौकरी से निकालो
Saturday, Apr 02, 2022-04:29 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): हिन्दू नववर्ष पर जबलपुर शहर में लगाए गए भगवा ध्वज को नगर निगम द्वारा कचरा वाहन लगाकर हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया। दरअसल शहर में स्वच्छता अभियान के तहत रोज बैनर-पोस्टर व झंडे आदि नगर निगम की ओर से हटाए जा रहे हैं। इसी क्रम में भगवा ध्वज को भी हटा दिया गया। इसे लेकर RSS सहित विश्व हिन्दू परिषद और अन्य हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए। बड़ फुहारा में चक्का जाम कर निगमायुक्त और कलेक्टर से माफी मांगने की जिद पर अड़ गए। इस दौरान बातचीत करने पहुंचे अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भगा दिया।
हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि सरकार को ऐेसे अधिकारियों को जबलपुर से तत्काल हटा देना चाहिए। आक्रोशित हिंदू संगठन जयश्री राम के नारे के साथ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन की वजह से जहां फुहारा क्षेत्र में जाम लग गया। वहीं दुकान खोलने वाले व्यापारी भी परेशान होते रहे। हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि ये भगवा ध्वज का अपमान है। हमारे झंडे को उतार कर इस तरह कचरा गाड़ी में डालना हमारी भावनाओं को आहत कर गया। दूसरे धर्मों के आयोजन से जुड़े झंडे आदि हटाने में प्रशासन के हाथ-पांव क्यों फूल जाते हैं। ऐसे अधिकारियों को अविलंब यहां से हटाया जाए।
विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी और मौके पर बातचीत करने पहुंचे एसडीएम नम: शिवाय अरजरिया को भगा दिया। आक्रोशित हिंदू संगठनों की दो टूक मांग रही कि जब तक मौके पर खुद निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और कलेक्टर इलैयाराजा पहुंच कर माफी नहीं मांग लेते, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। इससे मामला तूल पकड़ता जा रहा है। मौके पर पूर्व महापौर प्रभात साहू, सदानंद गोडबोले सहित दूसरे बीजेपी नेता भी पहुंचे। मौरे पर भारी संख्या में पुलिस बल बुलाया गया है। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस भी सतर्क हो गई है। लार्डगंज और कोतवाली पुलिस के जवान ने मोर्चा संभाल लिया है। समय रहते प्रशासन ने मामले को हैंडल नहीं किया तो प्रकरण काफी तूल पकड़ सकता है।