महाकाल मंदिर में उड़ रही नियमों की धज्जियां, मोबाइल पर प्रतिबंध के बावजूद सेल्फी लेते दिखे श्रद्धालु

12/24/2022 6:48:53 PM

उज्जैन (विशाल सिंह): महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर परिसर में 20 दिसंबर से मोबाइल ले जाने पर पूर्णत प्रतिबंध लगा हुआ है। जो कोई इसका उल्लघंन करेगा उसके लिए 3 सौ रुपए जुर्माने का भी प्रावधान है। इसका मुख्य कारण सेल्फी और रील्स बनाने को लेकर उपजा विवाद माना जा रहा है। इसके बाद मंदिर समिति ने यह फैसला लिया था। लेकिन लेकिन अभी ये नियम लागू हुए 4 दिन ही बीते थे कि मंदिर परिसर में कई भक्तों के पास मोबाइल नजर आने लगे हैं। जबकि मंदिर समिति का दावा है कि किसी भी श्रद्धालु को मोबाइल के साथ प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभी के मोबाइल तय स्थान पर जमा करवाए जा रहे हैं। हालांकि बहुत से श्रद्धालु अपने मोबाइल से मंदिर परिसर में सेल्फी भी ले रहे नजर आए हैं। दर्शन के बाद कई महिला और पुरुष श्रद्धालु मोबाइल लिए दिखाई दिए, हालांकि ये लोग मोबाइल मंदिर के अंदर कैसे लाए ये पता नहीं चल पाया है, लेकिन मंदिर में मोबाइल के साथ भक्तों के प्रवेश करने पर सुरक्षा पर जरूर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बता दें कि 5 दिसंबर को महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की एक बैठक हुई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि 20 दिसंबर से मंदिर के अंदर या परिसर में मोबाइल पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया जाए। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने निर्णय के बाद मंगलवार से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए मोबाइल पूर्णतः प्रतिबंधित कर दिया गया। महाकाल मंदिर में प्रवेश करने के तीन गेट पर मोबाइल रखने के लिए हाईटेक क्लॉक रूम बनाए गए है। भक्त मोबाइल को इन काउंटर पर जमा कराने के बाद मंदिर में प्रवेश कर रहे है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News