बम विस्फोट की अफवाह से लोगों में मचा हड़कंप

Saturday, Nov 16, 2019-11:50 AM (IST)

होशंगाबाद: जिले के सिवनी मालवा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब जेल रोड स्थित नगर पालिका के वीर सावरकर कांप्लेक्स में अचानक तीव्र विस्फोट हो गया। शुक्रवार रात सिवनी मालवा तहसील मुख्यालय पर जेल रोड के करीब एक नगर पालिका के वीर सावरकर काम्प्लेक्स स्थित जिम में अचानक विस्फोट हो गया।

PunjabKesari

वहीं विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के कई मोहल्लों तक यह आवाज गूंज उठी जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति पैदा हो गई। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी शंकरलाल सोनिया एसडीएम रवि शंकर राय और थाना प्रभारी अजय तिवारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।

PunjabKesari

विस्फोट के बाद जिम के आसपास बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो चुकी थी। पुलिस की टीम ने भीड़ को तितर-बितर करने के बाद अंदर जाकर मौके का मुआयना किया। पुलिस के आला अधिकारी बम के विस्फोट होने की अफवाह बता रहे हैं, लेकिन एफएसएल टीम के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होने की बात भी कह रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News