महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची रूपाली गांगुली, बोली- महाकाल के आशीर्वाद से अनुपमा बनी

Wednesday, Feb 01, 2023-01:10 PM (IST)

उज्जैन(विशाल सिंह): टीवी सीरियल अनुपमा की एक्ट्रेस रूपाली गांगुली बुधवार सुबह श्री महाकालेश्वर मंदिर तड़के होने वाली भस्म आरती में शामिल होने पहुंचीं। भस्म आरती के बाद गर्भगृह से बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

PunjabKesari

अनुपमा सीरियल में लीड रोल निभाने वाली रूपाली गांगुली ने भगवान महाकाल को जल अर्पित कर पंचामृत अभिषेक पूजन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि भगवान महाकाल का आशीर्वाद सदा बना रहे, बस यही आशीर्वाद मांगा है। पहली बार 2020 में भस्म आरती में शामिल हुई थी। आरती के बाद बाहर निकली और सीरियल अनुपमा का ऑफर आया था। एक साल से आने की कोशिश कर रही थी। अब महाकाल भगवान का बुलावा आया। उन्होंने बिना मांगे सब दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि रूपाली गांगुली अभिनेत्री और थिएटर कलाकार हैं। उन्हें टीवी सीरियल "साराभाई VS साराभाई” से प्रसिद्धि मिली थी। इन दिनों सीरियल अनुपमा में मुख्य किरदार के रूप में दमदार किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News