सर तन से जुदा’ नारे से गूंजी सागर की सड़क, कांग्रेस नेता के नेतृत्व में निकला जुलूस विवादों में...
Friday, Sep 05, 2025-06:41 PM (IST)

सागर। ईद-मिलाद-उन-नबी का पर्व जहां प्रदेशभर में श्रद्धा और उमंग के साथ मनाया गया, वहीं सागर जिले से एक विवादित मामला सामने आया है। शहर में निकाले गए जुलूस के दौरान भीड़ की ओर से भड़काऊ नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया है, जिसने माहौल गरमा दिया है।
यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के तीन बत्ती इलाके की बताई जा रही है। बताया जाता है कि जुलूस के दौरान कुछ युवकों ने ‘सर तन से जुदा’ जैसे आपत्तिजनक नारे लगाए। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जुलूस कांग्रेस से जुड़े नेता फिरदौस कुरेशी और पम्मा कुरेशी के नेतृत्व में निकाला गया था। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मी भी स्थिति को संभालने में नाकाम साबित हुए। हैरानी की बात यह है कि वायरल वीडियो सामने आने के बावजूद अब तक प्रशासन की ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद अब सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।