आर्टिकल 370 पर सज्जन सिंह का बड़ा बयान, बहुमत की सरकार कुछ भी कर सकती है
Monday, Aug 05, 2019-06:20 PM (IST)

भोपाल: सोमवार को जम्मू-कश्मीर को लेकर मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले के बाद से जहां भाजपा नेताओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया हैं। वहीं मध्य प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं ने इस फैसले का विरोध किया है। ऐसे में मप्र कमलनाथ सरकार के मंत्री सज्जन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि सरकार के इस फैसले से जम्मू-कश्मीर में भय का माहौल बना हुआ है।
दरअसल, सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि बहुमत की सरकार है कुछ भी कर सकती है। हम उनका क्या बिगाड़ लेंगे। वर्मा ने आगे कहा डर के साए में आर्टिकल 370 हटाने का फैसला लिया गया है। पहले लोकसभा में चर्चा होने थी, उसके बाद राज्यसभा में प्रस्तुत किया जाना था। ऐसे में आर्टिकल 370 को हटाने का फैसला नियमानुसार नहीं लिया गया है। वहीं वर्मा ने शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा पूर्व सीएम तो सरकार गिराने मे बिजी हैं। तभी महाकाल को समय नहीं दे पा रहे हैं। क्योंकि नम्बर वन और टू की बात करने वालों के दो विकेट हमने गिरा दिए हैं।