सज्जन सिंह ने किया ऐलान, PWD के खाली पदों को भरा जाएगा

12/29/2018 3:13:52 PM

भोपाल: विभागों का बंटवारा होते ही कमलनाथ के मंत्री एक्शन में हैं। विधि मंत्री पीसी शर्मा के बाद अब पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, 'बदले की भावना से कमलनाथ सरकार काम नहीं करेगी, लेकिन ई-टेंडरिंग घोटाले की जांच कराना जरूरी है। लोक निर्माण विभाग में पद खाली हैं उन्हें जल्द ही भरा जाएगा।'

PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, Congress, PWD Minister, Sajjain Singh  

सज्जन सिंह ने कहा कि, 'सरकार सड़कें बेहतर हो इसके लिए सरकार काम करेगी। मध्य प्रदेश में बेहतर निर्माण के काम करना सरकार की पहली प्राथमिकता है। इंजीनियरिंग के छात्रों को रोजगार मिलेगा। लोकनिर्माण में जितने भी पद खाली ही उन्हें जल्द ही भरा जाएगा। प्रदूषण की समस्या को दूर करने के लिये प्रयास किऐ जाएंगे।' बता दें कि शुक्रवार शाम कमलनाथ सरकार ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है। सज्जन सिंह वर्मा को पीडब्ल्यूडी मंत्री बनाया गया है इसके अलावा कमलनाथ ने जनसंपर्क और तकनीकी शिक्षा सहित 10 विभाग अपने पास रखे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News