ऐसा व्यक्ति सार्वजनिक जगह रहने का हकदार नहीं, सज्जन वर्मा का विजयवर्गीय पर तीखा हमला
Friday, Sep 26, 2025-07:17 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विजयवर्गीय का पुतला दहन कर कड़ा विरोध दर्ज कराया।
सज्जन सिंह वर्मा ने विजयवर्गीय पर महिलाओं का अपमान करने और भाई-बहन जैसे पवित्र रिश्तों को कलंकित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “भाजपा नेताओं की गंदी और निकृष्ट सोच उजागर हो चुकी है। भारतवर्ष की हर महिला इस बयान से आक्रोशित है।”
कांग्रेस नेता ने सवाल उठाया कि इंदौर की जनता ऐसे व्यक्तियों को बार-बार चुनाव क्यों जिताती है, जो समाज में गंदी मानसिकता का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को लेकर दिए गए विजयवर्गीय के बयान को असहनीय बताते हुए कहा कि ऐसा व्यक्ति सार्वजनिक जीवन में रहने का हकदार नहीं है।