‘पहली बार होगा कि बेटे का टिकट काटकर खुद आगे आ गए’ विजयवर्गीय पर संजय शुक्ला का तंज, कहा- मैं हजारों मतों से जीतूंगा
Tuesday, Sep 26, 2023-06:18 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुका है। प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी करके भाजपा इस जंग में कांग्रेस से कई गुना आगे निकल चुकी है। भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट में केंद्र सरकार के तीन मंत्री वह कई सांसदों को भी मैदान में उतार दिया है। इसके साथ ही इंदौर विधानसभा -1 से भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया है।
इस पूरे मामले को लेकर विधानसभा-1 के वर्तमान विधायक संजय शुक्ला ने मीडिया से बात करते हुए कहा वह बधाई के पात्र हैं। वह देश के बड़े नेता हैं। इतने बड़े नेता होने के बाद में उनका स्वागत करता हूं। मैंने मेरे क्षेत्र में 5 साल काम किया है। कोरोना काल में जब सब घर बैठे थे तब मैं जनता के बीच में था। जनता मेरी भगवान है जनता की मैंने सेवा की है। मैं चुनाव यहीं से लडूंगा। उन्होंने आगे कहा कि परिवार हमेशा अपने बेटे को आगे बढ़ाते है यह पहली बार ऐसा हो रहा होगा कि अपने बेटे का टिकट काट कर खुद ने टिकट लिया। वहीं संजय शुक्ला ने दावा किया कि मैं यह चुनाव हजारों मतों से जीतूंगा।