Indore में संजय शुक्ला को मतगणना स्थल पर जाने से रोका, विधायक ने प्रशासन और पुलिस पर तानाशाही का लगाया आरोप

Sunday, Jul 17, 2022-09:39 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): नगरी निकाय चुनाव को लेकर आज इंदौर में मतगणना होनी है। उसको लेकर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला मतगणना स्थल पर पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। इसको लेकर कांग्रेस विधायक एवं महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला ने मतगणना स्थल के बाहर ही धरने पर बैठ गए और इस दौरान जमकर हंगामा भी हुआ।

PunjabKesari

वही विधायक एवं महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला का कहना था कि प्रशासन दबाव में काम कर रहा है और यदि बीजेपी को प्रशासन के माध्यम से ही चुनाव जीतना है तो हम अपने सभी कार्यकर्ताओं को बाहर निकाल लेते हैं। साथ ही कांग्रेस विधायक एवं महापौर प्रत्याशी ने पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News