''चुनावी नतीजों के बाद सुधर जाएंगे कांग्रेस नेताओं के संस्कार'' -कैलाश विजयवर्गीय

11/28/2018 5:26:37 PM

इंदौर: बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेताओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मध्यप्रदेश में इसका चुनावी खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अपने गृहनगर में विधानसभा चुनावों में मतदान करने के बाद विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि, "कांग्रेस नेताओं ने राज्य में इस बार चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री जैसे उच्च पद पर आसीन व्यक्ति के बारे में हल्के शब्दों का इस्तेमाल किया। चुनावी नतीजों के बाद इन नेताओं के संस्कार और संस्कृति, दोनों में सुधार हो जायेगा।"

PunjabKesari

उन्होंने दावा किया कि 'प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा 230 में से तकरीबन 200 सीटें जीतेगी और शिवराज सिंह चौहान फिर मुख्यमंत्री बनेंगे'। विजयवर्गीय के पुत्र आकाश (34) ने इस बार इंदौर के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन से मैदान में उतरकर चुनावी राजनीति में पदार्पण किया है। मतों के रिकॉर्ड अंतर से अपने बेटे की जीत का दावा करते हुए बीजेपी महासचिव ने कहा, 'विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-तीन में अब तक कोई भी उम्मीदवार इतने वोटों से नहीं जीता होगा, जितने वोटों से इस बार आकाश जीतने वाले हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News