बक्सवाहा के इमलीघाट पहुंचे संत दादा गुर, प्राकृतिक धरोहर वृक्षों को बचाने की कही बात

5/30/2021 11:47:26 AM

छतरपुर (राजेश चौरसिया): जिले के बक्सवाहा में संत दादा गुरु बक्सवाहा क्षेत्र के इमली घाट पहुंचे। जहां पर उन्होंने पहुंच कर प्राकृतिक सौंदर्य के बीच अनमोल समय व्यतीत किया। इस बीच उन्होंने कहा कि वृक्ष प्राकृतिक धरोहर है इन्हें नहीं काटा जाना चाहिए, क्योंकि यह धरोहर हमारा जीवन है। यह धरोहर हमारा अस्तित्व है, और अगर हम इसे खो देंगे, तो निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेंगी। इसलिए इसे हमें बचाना होगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Chhatarpur, Bakhswaha, diamond mines, cutting of forests, felling of trees

गौरतलब है की बक्सवाहा में डायमंड प्रोजेक्ट पूर्ण रूप से स्थापित होने के लिए क्षेत्र के जंगलों के लगभग 2.15 लाख पेड़ काटे जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके बीच संत दादा गुरु ने यह ब्यान दिया है। यही नहीं यहां के आम लोगों ने भी इस योजना का बहिष्कार किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News