सरताज का टिकट कटना तय, गौर पर सस्पेंस बरकरार

11/6/2018 1:05:34 PM

भोपाल: भाजपा ने अब तक अपनी दो सूचियों में 194 प्रत्याशियों का नाम तय कर लिया है। लेकिन कुछ प्रमुख सीटें जिनपर विवाद गहराता ही जा रहा है, उन सीटों पर बीजेपी ने अभी तक कोई भी उम्मीदवार फाइनल नहीं किया है। जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की गोविंद पुरा सीट और पूर्व मंत्री सरताज सिंह की मालवा विधानसभा प्रमुख है। पार्टी के ये दोनों वरिष्ठ नेता अपनी-अपनी सीटों पर दावा ठोंक चुके हैं, लेकिन पार्टी की तरफ से खास प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार पूर्व मंत्री सरताज सिंह की टिकट कटना तय है। इसको लेकर केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और शिवराज सिंह चौहान उनसे फोन पर बात भी कर चुके हैं। वहीं पार्टी के सामने सरताज सिंह ने स्पष्ट किया है कि मालवा से टिकट कटने की स्थिति में कार्यकर्ताओं से राय लेकर निर्णय करूंगा। केंद्रीय मंत्री तोमर ने सरताज से पूछा कि टिकट किसे दें, आप नया नाम बताएं। इस पर सरताज बोले कि फैसला आपको करना है, मैं कैसे बता दूं। इससे सरताज को संकेत मिल चुके हैं कि उनका टिकट कट गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News