सतीश सिकरवार ने समीक्षा बैठक को बताया ‘थूक से सतुआ घोलने जैसा, बोले- बिना फंड कोई औचित्य नहीं

Friday, Oct 03, 2025-08:17 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : ग्वालियर कलेक्ट्रेट में हो रही समीक्षा बैठक के दौरान कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की समीक्षा बैठक को “थूक से सतुआ घोलने जैसा” करार दिया और कहा कि बिना फंड के बैठकों का कोई औचित्य नहीं है।

PunjabKesari

गेट पर रोक, फिर गुस्सा

बैठक में प्रवेश से पहले गेट पर खड़े तहसीलदार कुलदीप दुबे ने विधायक सिकरवार को रोक दिया और बाहर के रास्ते से जाने को कहा। इस व्यवहार से नाराज़ होकर विधायक गाड़ी में बैठकर लौटने लगे।

सिंधिया ने मनाया

इसी दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की नज़र उन पर पड़ी। सिंधिया ने उन्हें मनाया और खुद साथ लेकर बैठक में पहुंचे।

PunjabKesari

विधायक और महापौर की प्रतिक्रियाएं

मामले पर जब ग्वालियर की महापौर और सिकरवार की पत्नी शोभा सिकरवार से पूछा गया तो उन्होंने पूरे घटनाक्रम से अनभिज्ञता जताई। वहीं, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने कहा- “आज प्रभारी मंत्री बैठक ले रहे हैं, कल सांसद लेंगे। लेकिन फंड ही नहीं है तो यह सब कागजी कार्रवाई है। बैठकों से कोई रास्ता निकलने वाला नहीं है। ग्वालियर की जनता सांसद और प्रभारी मंत्री के बीच चकरघिन्नी बनी रहेगी। हजारों करोड़ के विकास कार्यों में आम जनता का चिरकुट हो रहा है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News