MP में फिर बजेगी स्कूल की घंटी, 20 सितंबर से इन शर्तो के साथ लगेंगी पहली से पांचवी तक की कक्षाएं

9/14/2021 4:19:12 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): मप्र में कोरोना काल में लंबे समय से बंद पड़े पहली से पांचवी तक के स्कूल 20 सितंबर से फिर से खुल जाएंगे। कोरोना प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए कक्षाएं पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगी। वहीं बच्चों को स्कूल भेजने पर अभिभावकों की सहमति ज़रूरी होगी। साथ ही स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना भी ज़रूरी होगा।

सीएम शिवराज ने बताया कि जिला अंतर्गत संचालित स्कूलों, छात्रावासों, आवासीय विद्यालयों को खोले जाने के प्रस्ताव पर जिला आपदा प्रबंधन समिति से सहमति ली जायेगी। अभिभावकों की सहमति से ही विद्यार्थी विद्यालय, छात्रावास में उपस्थित हो सकेंगे।

इसके अलावा प्रदेश में संचालित समस्त आवासीय विद्यालय कक्षा 8वीं, 10वीं एवं 12वीं के लिए 100% विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगे। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों के लिए भी स्कूल व छात्रावास खोले जायेंगे, किंतु छात्रावास में कुल क्षमता के 50% से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित नहीं होने चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News