साइकिल सवार स्कूली छात्र को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई मौत
Wednesday, Sep 07, 2022-07:38 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया): छतरपुर में भीषण सड़क हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली छात्र को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के मुताबिक घटना छतरपुर शहर सिविला लाइन थाना क्षेत्र के ढ़ढारी गांव का है जहां स्कूल से पढ़कर जा रहा था। एक छात्र हादसे का शिकार हो गया जिसे ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साये ग्रामीणों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया घटना और मामले की जानकारी लगते ही सिविल लाइन थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।