ग्वालियर कलेक्ट्रेट में सिंधिया का सख्त रुख, अधिकारियों को फटकार… सांसद फिर गायब
Friday, Oct 03, 2025-03:54 PM (IST)

ग्वालियर। (अंकुर जैन): मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने दौरे के दूसरे दिन ग्वालियर कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली।
हालाँकि इस बैठक की अध्यक्षता ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की, लेकिन पूरी बैठक में सिंधिया ही अधिकारियों को निर्देश देते नज़र आए।
इस बैठक की सबसे अहम बात यह रही कि ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाहा एक बार फिर समीक्षा बैठक से नदारद रहे। जब सिंधिया से इस विषय पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि— “आप इस विषय में भारत सिंह कुशवाहा जी से पूछिए कि वे क्यों नहीं आए।”
ग्वालियर की ट्रैफिक व्यवस्था, बदहाल सड़कें, सीवेज-ड्रेनेज, पानी की उपलब्धता और एलीवेटेड रोड जैसे मुद्दों पर जिले के सभी जनप्रतिनिधियों से गहन चर्चा की गई। जिले की 234 सड़कों के निर्माण के लिए भी चर्चा हुई और इस पर निर्देश जारी हो चुके हैं। एक बार फिर बैठक कर इन मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।