सिंधिया बन सकते हैं कांग्रेस के 'राष्ट्रीय महासचिव', पढ़िए पूरी खबर

12/22/2018 11:46:50 AM

भोपाल: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच दिल्ली में शुक्रवार शाम करीब 2 घंटे चर्चा हुई। दोनों के बीच मध्यप्रदेश के मंत्रिमंडल गठन को लेकर गहन मंथन हुआ। 23 दिसंबर को फिर दोनों के बीच चर्चा होगी। सूत्रों के अनुसार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को राष्ट्रीय महासचिव बनाया जा सकता है। इन दिनों पार्टी में महासचिव संगठन को लेकर सबसे अधिक चर्चा है। मध्यप्रदेश में सीएम की दावेदारी छोड़ने वाले सांसद ज्योतिरादित्य का इस पद पर मजबूत दावा माना जा रहा है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार राहुल उन्हें ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं, लेकिन इस पद पर भी उन्हें महासचिव और कर्नाटक के प्रभारी केसी वेणुगोपाल टक्कर दे रहे हैं। दरअसल वेणुगोपाल बतौर प्रभारी कर्नाटक में बेहतर भूमिका में रहे हैं। राजस्थान में मुख्यमंत्री के चयन की घमासान पर राहुल ने उन्हें पर्यवेक्षक बनाकर भेजा था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News