कांग्रेस को सिंधिया का जवाब, बोले- मेरी और मेरे परिवार की विचारधारा जनता के लिए रही है

Friday, Apr 07, 2023-04:22 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को गद्दार विचारधारा कहे जाने के बाद देशभर में बवाल मचा हुआ है, और सिंधिया पर कांग्रेस नेताओं द्वारा जमकर प्रहार किया जा रहा है। इस बीच ग्वालियर प्रवास पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया से जब इस संबंध में पत्रकारों ने सवाल पूछा, तो उन्होंने सीधा-सीधा जवाब न देते हुए कहा, कि चाहे कांग्रेस या फिर भाजपा हम जिस भी पार्टी में रहे हों, हमारी विचारधारा जनता की भलाई की विचारधारा रही है। चाहे मेरी दादी हों, मेरे पूज्य पिताजी हों, या फिर मैं... पिछले 20 सालों में केवल जनता के हित में जनता के लिए हमने काम किया है और आगे भी करते रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News