आपस में भिड़े सिंधिया समर्थक और बीजेपी नेता, गाली गलौज और जूता तक पहुंची बात
Thursday, Oct 08, 2020-05:33 PM (IST)
ग्वालियर(अंकुर जैन): पांच दिवसीय चंबल-ग्वालियर दौरे पर सिंधिया स्वागत में आए सिंधिया समर्थकों व बीजेपी नेताओं में झड़प हो गई। देखते ही देखते सिंधिया समर्थक और भाजपाई एक दूसरे से गाली गलौज पर उतर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल ग्वालियर एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थक संजय शर्मा और रामसुंदर रामू के बीच सिंधिया के स्वागत को लेकर विवाद हो गया। मामूली बहस से शुरु हुई नोक-झोंक पहले गाली गलौज और फिर जूते चप्पल तक पहुंच गई।
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर चंबल को साधने के लिए मैदान में डटे हुए हैं। इसी कड़ी में वे गुरुवार से 5 दिवसीय दौरे पर हैं। उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर सिंधिया समर्थक व बीजेपी नेता भिड़ गए।