राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती पर परिवार समेत श्रद्धांजलि देने पहुंचा ज्योतिरादित्य सिंधिया
Tuesday, Oct 12, 2021-03:19 PM (IST)
ग्वालियर(अंकुर जैन): केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती में शामिल होने आज ग्वालियर पहुंचे। जहां वे अपने परिवार सहित कटोराताल स्तिथ सिंधिया राजवंश की छतरी पर बनी समाधि पर राजमाता सिंधिया को पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे। सिंधिया के साथ उनकी पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे।

सिंधिया राजवंश की छतरी पर आयोजित इस पुष्पांजलि सभा कार्यक्रम में प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर, मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा सहित शहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

सिंधिया और उनके बेटे महा आर्यमन सिंधिया द्वारा पुष्पांजलि कार्यक्रम के समापन के समय सभी लोगों से मुलाकात भी की और उन्हें धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम में धर्म गुरुओं का सम्मान भी किया गया। पुष्पांजलि सभा में शामिल होने पहुंचे मंत्रियों और पूर्व मंत्री के साथ ज्योतिराज सिंधिया ने राजमाता विजयराजे सिंधिया के जीवन पर प्रकाश डाला।

हुनमान मंदिर में भी की पूजा अर्चना...
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और प्रदेश और देश के लोगों के लिए खुशहाली और अमन चैन की कामना की।

