घूमने गया था, मौत साथ ले आई! सीहोर में तालाब में डूबे जेल प्रहरी का SDRF ने शव निकाला
Wednesday, Nov 05, 2025-02:48 PM (IST)
सीहोर। (धर्मेंद्र राय): जिले के मंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत जमोनिया तालाब में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। नहाने गए जेल प्रहरी अजय पठारिया की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जेल प्रहरी अजय पठारिया पुलिस लाइन में पदस्थ था। वह महिला आरक्षक के साथ जमोनिया तालाब घूमने गया था। इस दौरान वह नहाने के लिए तालाब में उतरा, लेकिन अचानक गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल सका।
महिला आरक्षक ने तुरंत स्थानीय लोगों और मंडी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की, लेकिन सफलता नहीं मिली।
इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। टीम ने करीब 15 फीट गहराई से शव को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

