57 साल बाद मालनपुर में खुलेगा प्रदेश का दूसरा सैनिक स्कूल

2/13/2019 5:01:35 PM

भिंड: लोकसभा चुनाव से पहले जिले के मालनपुर में प्रदेश के दूसरे सैनिक स्कूल का शुभारंभ होगा। पहला सैनिक स्कूल रीवा में 57 साल पहले 1962 में खोला गया था। सांसद डॉ भागीरथ प्रसाद ने सैनिक स्कूल की घोषणा फरवरी 2016 में भिण्ड-इटावा रेल लाइन के शुभारंभ के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से करवाई थी।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, ग्रुप कैप्टन रवि कुमार ने जिले के गोहद अनुविभाग एसडीएम डीके शर्मा, तहसीलदार एसएस प्रजापति को साथ लेकर मालनपुर में अस्थायी बिल्डिंग में सैनिक स्कूल खोलने के लिए तलाश शुरू की । उन्होंने मालनपुर में बंद पडी हॉटलाइन फैक्ट्री की बिल्डिंग तथा निजी विद्या आश्रम स्कूल का भवन भी देखा। उन्होंने बताया कि सैनिक स्कूल की खुद की बिल्डिंग तैयार होने तक संचालन अस्थायी बिल्डिंग में किया जाएगा। सैनिक स्कूल सोसायटी को यहां स्कूल शुरू करने के लिए 10 क्लासरूम, 22 स्टाफ रेजीडेंस, खेल मैदान सहित फिलहाल करीब 5-7 एकड जमीन की आवश्यकता है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News