MP में कोरोना वायरस के संक्रमण से आज दूसरे डाॅक्टर की मौत

Friday, Apr 10, 2020-01:57 PM (IST)

इंदौर (गौरव कंछल): मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण से शुक्रवार को दूसरे डाॅक्टर की मौत हो गई। डाॅक्टर इलाज के लिए अरबिंदो अस्पताल में दाखिल थे। मृतक डाॅक्टर का नाम ओमप्रकाश चौहान। उनकी रिपोर्ट तीन पहले ही पाॅजिटिव आई थी।

वहीं मृतक डाॅक्टर ब्रहाबाग काॅलोनी में अपनी निजी क्लिनिक चलाते थे। डाॅक्टर पहले से हाई ब्लड प्रेशर और मधुमेह के मरीज थे। इंदौर शहर और देश में यह दूसरे डाॅक्टर की मौत हो गई। बताया जा है कि डाॅक्टर चौहान लाॅकडाउन में भी अपनी क्लिनिक चला रहे थे। जिसका खामियाजा उन्हें अपनी जान दे देकर चुकाना पड़ा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News