देखते ही देखते आग का गोला बनी कार
Tuesday, Aug 07, 2018-06:58 PM (IST)

खरगोन : बड़वाह में नर्मदा रोड स्थित नर्मदा धाम कॉलोनी में कार में भीषण आग गई। कार सवार रिटायर्ड इंस्पेक्टर ने कूदकर अपनी जान बचाई।
जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कंपनी से रिटायर्ड लाइन इंस्पेक्टर अशोक दूबे अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान कार से उतरकर उन्होंने सफाई करना शुरु कर दी। तभी अचानक से कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार में धमाका हो गया। जिसकी आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।