Mp में DFO का विवादित बयान वायरल, पत्रकारों को बताया लकड़ी चोरों का सहयोगी, मचा बवाल
Friday, Oct 31, 2025-02:27 PM (IST)
सीहोर (अमित शर्मा): मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में वन विभाग की अधिकारी DFO सामान्य अर्चना पटेल एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। उनका एक विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने पत्रकारों पर लकड़ी चोरों की मदद करने का आरोप लगाया है।
मीडिया के सवाल पर भड़कीं DFO अर्चना पटेल
दरअसल, बुधनी के भैरूंदा में आयोजित आदिवासी पंचायत कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों ने उनसे इलाके में लगातार हो रही लकड़ी चोरी और अवैध कब्जों को लेकर सवाल किया। इस पर अर्चना पटेल ने कहा कि “आप लोग ही लकड़ी चोरों की मदद करते हैं, इसलिए चोर भाग जाते हैं।” उनका यह बयान सुनकर मौके पर मौजूद पत्रकारों ने आपत्ति जताई और कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
केन्द्रीय मंत्री ने भी उठाए थे सवाल
कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी वन विभाग पर आदिवासियों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे। जब इस पर मीडिया ने प्रतिक्रिया चाही तो DFO पटेल का यह जवाब आया, जिससे माहौल गर्मा गया।
वीडियो हुआ वायरल, फिर से बनी सुर्खियों में
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अर्चना पटेल एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। बताया जा रहा है कि यह पहली बार नहीं है जब वे विवादों में आई हों — उनकी पोस्टिंग के बाद से ही कई बार कार्यशैली और बयानों को लेकर सवाल उठते रहे हैं।
पत्रकारों में नाराज़गी
पत्रकारों ने कहा कि विभाग अपनी नाकामी छिपाने के लिए मीडिया पर आरोप लगा रहा है। उन्होंने मांग की है कि DFO अपने बयान पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।

