धार में भूसे के ढेर में मिला महिला का शव, फैली सनसनी

Thursday, Feb 27, 2025-03:59 PM (IST)

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में इमलीवन क्षेत्र में गुरुवार को एक महिला का शव भूसे के ढेर में मिला है, स्थानीय लोगों ने दुर्गंध आने पर तत्काल पुलिस को सूचना दी, महिला की पहचान सुनीता के रूप में हुई है। जो किराए के मकान में अपने पति रमेश के साथ रहती थी।

पति रमेश भी दो दिन से लापता है, पुलिस ने शव को भूसे के ढेर से बाहर निकाल कर मामले की जांच शुरू कर दी है, बताया जा रहा है कि यह शव 48 घंटे से ज्यादा समय से यहां पर पड़ा हुआ था।महिला के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं।

मौके पर पहुंची फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मामले की जांच कर रही है। वहीं सुनीता के पड़ोसियों का कहना है कि उन्होंने महिला को तीन दिन से नहीं देखा और पति से पूछा था तो उसने कोई जवाब नहीं दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News