सनसनीखेज: पिता ने 2 बच्चों को मौत के घाट उतारा, पानी से भरे गड्डे में मिले शव

Monday, Dec 23, 2019-05:11 PM (IST)

धार: मध्य प्रदेश के धार जिले के ग्राम मुलथान में तीन महीने पहले दो मासूम बच्चों के पानी से भरे गड्डे में शव मिलने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बदनावर थाना पुलिस और एसपी की स्पेशल टीम ने इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सबसे खास बात यह है कि मासूम बच्चों का हत्यारा इनका पिता ही निकला और उसने सिर्फ इसलिए दोनों बच्चों को पानी से भरे गड्डे मे फेंककर मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसे इन बच्चों को संभालना पड़ता था। वहीं आरोपी पिता धर्मेंद्र के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब वह उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।

धार के ग्राम मुलथान के पास पानी से भरे गड्डे मे तीन महीने पूर्व दो मासूम बच्चों आयुष 6 वर्ष और शुभम 4 वर्ष का शव मिला था जिसके बाद से ही पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। पुलिस ने जांच मे पाया कि घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर शराब की दुकान मे एक लावारिस बाईक मिली, जिसकी जांच- पड़ताल करने पर पता चला कि यह बाईक ग्राम रिटोडा के बद्रीलाल के नाम से होना पाई गई।

बद्रीलाल से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि बच्चों का पिता धर्मेन्द्र जो कि रतलाम जिले के ग्राम पग्गीपाड़ा जिला रतलाम का रहने वाला है, पिछले कुछ महीनों से अपने ससुराल ग्राम रिटोड़ा मे ही झोपड़ी बनाकर रह रहा था। धर्मेन्द्र शराब पीने का आदि था और कोई कामकाज भी नहीं करता था, जिसे लेकर आए दिन घर पर झगडे होते रहते थे। धर्मेंद्र की पत्नि मायाबाई मजदूरी करके घर चलाती थी,  बच्चों के शव मिलने की घटना से एक दिन पूर्व जब धर्मेंद्र की पत्नि मायबाई काम पर मजदूरी करने जा रही थी उस समय धर्मेन्द्र पत्नि से झगडा करके दोनों बच्चों आयुष और शुभम को लेकर बाईक से अपने ग्राम पग्गीपाडा जाने का कहकर निकला था। जिसके बाद वह रास्ते में ग्राम मुलथान चला गया और उसने पहले शराब की दुकान पर जाकर जमकर शराब पी और इसके बाद दोनों बच्चों को पानी से भरे गड्डे में फेंक दिया और मौके से फरार हो गया।

घटना के कुछ दिनों बाद पुलिस को किसी ने खबर दी कि धर्मेंद्र ग्राम पिटगारा मे बस से उतर रहा है, इसी सूचना के आधार पर बदनावर पुलिस ने धर्मेंद्र को पकडकर सख्ती से पूछताछ की, जिस पर उनसे बच्चों को पानी मे फेंककर मौत के घाट उतारना स्वीकार किया। वहीं पुलिस ने अब धर्मेंद्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और अब वह उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करने मे जुटी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News