दिव्यांग और असहाय वर्ग की सेवा सबसे बड़ा पुण्य कार्य- सांसद साध्वी
Wednesday, May 12, 2021-10:51 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना महामारी में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सेवा ही संगठन है इस वाक्य को चरितार्थ करते हुए समाज के दिव्यांग एवं असहाय वर्ग को भोजन सामग्री वितरण की।
चार इमली के सामने ऋषि नगर सेवा बस्ती में साध्वी प्रज्ञा ने यह भोजन सामग्री एक संस्था को सौंपी जो इस राशन को उन लोगों के घरों तक पहुंचाएंगे जो इस महामारी में कहीं आ जा नहीं सकते। कार्यक्रम में भाजपा प्रवक्ता प्रकाश मीरचंदानी, सांसद प्रतिनिधी वीर सिंह चौहान ( विवेक) एवं अमर ऊंटवाल उपस्थित रहे।